बैंको से भी कम ब्याज दर पर लोन देने वाली कम्पनियो के झांसे से बचे । या ठगे गए तो सम्पर्क करें ल

यदि इन कम्पनीयो या इनके जैसी कम्पनियो जो कि आपको कम ब्याज पर लोन का लालच देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसा लेती है फिर 2 से 3 महीने के बाद आपको तारीख पर तारीख देती है आखिरकार 6 महीने बाद ग्राहक तक हर कर पैसा वापस मांगता है तो कम्पनी पैसा काट कर देती है कुछ नही भी देती है तो इनके खिलाफ आपके पास जो भी दस्तावेज एवम कॉल रिकॉर्डिंग ओर सबूत हो हमे मेल कीजिये हम आपके साथ हुए धोखाधड़ी का पर्दाफाश करेंगे और साथ ही आपका पैसा भी वापस करवाया जाएगा कानून से बढ़कर कोई कंसल्टेंट या दलाल नही हो सकता ।
ध्यान दे कि
1. यदि कोई कम्पनी आपको कम ब्याज पर लोन देने का झांसा दे तो नही उलझे क्योकि जब NBFC नही दे पा रही तो इनकी क्या औकात।
2. किसी भी प्रकार का लेनदेन फीस आदि आफिस में जाकर जमा करवाये साथ ही जमाकर्ता के साथ एक फोटू अवश्य ले ।
3. लोन की प्रिक्रिया में पेपरवर्क हमेशा ही लगभग एक जैसा होता है और उसकी चेकलिस्ट भी सील एवम हस्ताक्षर करवा कर ले और सुनिश्चित कर ले कि कही इनके अलावा कोई नया पेपर जो कि आप नही दे पैये वेसे तो नही मांग जयगा ।
अब वो पेपर क्या हो सकते है :-
A. गवर्नमेंट एम्प्लोयी गारंटर या उसके मुख्यालय से NOC जो कि बमुश्किल ही मीले।
B. NOC किसी उच्च स्तरीय गवर्नमेंट अधिकारी तहसीलदार , आदि से
C. बैंक सोल्वेंसी सर्टिफिकेट जो कि ज्यादातर राज्यो में नही मिलता गवर्नमेंट प्रोजेक्ट के अलावा ।
अगर ऐसा कुछ हो तो तुरंत कंज्यूमर फोरम , स्थानीय थाना , सायबर क्राइम , अपने स्टेट एवम सम्बंधित कम्पनी के स्टेट लेवल एवम जिला लेवल के अधिकारियों को एवम पंजीयन कार्यालय में सूचना करे या हमे मेल कर :- [email protected]

हम आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *