CLICK HERE TO WRITE A COMPLAINT |
(बाटा कंपनी )पैसे लेकर सामान नहीं देना चाहती है
Location/place: Ahmedabad, Gujarat
Name of company/service: Bata India Ltd.
हमने दिनांक 27/12/2012 को बाटा इंडिया लिमिटेड से आन लायन खरीददारी की जिसका आर्डर नंबर 10099248 व् 10099259 है, कंपनी ने पैसे भी ले लिए परन्तु अभी तक मुझे सामान नहीं दिया जा रहा है/ मैंने इनके कार्यालय में अनेको बार संपर्क करने के बावजूद कोई भी कर्मचारी सही उत्तर नहीं दे रहा है/ बार बार मुझे टरकाया जा रहां है मुझे प्रतीत होता है की उक्त कंपनी पैसे लेकर सामान नहीं देना चाहती है/ आपसे अनुरोध है की मुझे मेरे पैसे ब्याज सहित दिलाने के साथ साथ कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे/ इसके पूर्व भी मैंने इस कंपनी के विरुद्ध शिकायत कर रखी है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी, उस बार भी मेरा पैसा बहुत दिनों बाद वापस किया था/ कृपया एस बार कठोर कार्यवाही करे/